जहानाबाद । मगध साहित्य प्रेरणा उत्सव के तत्वावधान में आयोजित नालंदा जिले के राजगीर स्थित विरायतन सभागार में 6 - 7 दिसंबर द्विदिवसीय मगध साहित्योत्सव समारोह में जीवन धारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक को उत्कृष्ट साहित्य साधना के लिए अशोक स्मृति निर्भय पत्रकारिता सम्मान एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । अशोक स्मृति संस्थान / साहित्य प्रेरणा मंच हिसुआ , नवादा , बिहार द्वारा
राजगीर विरायतन का सभागार में जैन धर्म की साध्वी माता ईशा ताई ने विरायतन की ओर से साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक को उपाध्याय अमर मुनि की पुस्तक पणणा समिखए धम्मम (प्रथम पुष्प एवं नवादा के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा मगध साहित्य प्ररेणा उत्सव विरायतन राजगीर का माई स्टाम्प महाबोधि मंदिर स्मृति चिह्न एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया । उत्सव समारोह में मगध साहित्य प्ररेणा उत्सव के संयोजक ओंकार कश्यप शामिल थे । उत्सव समारोह में महाराष्ट्र , असम , बिहार , उत्तरप्रदेश , स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा सह कवियत्री डॉ .उषा किरण श्रीवास्तव , हाईकोर्ट इलाहाबाद एवं सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एवं भारतीय विधि शिक्षा के प्रवर्तक मसमर बहादुर सरोज , हरियाणा के डॉ. त्रिलोक चंद फतेहपुरी , अवध वाटिका साहित्य मंच बहराइच उत्तरप्रदेश के संस्थापक एवं हास्य कवि पी के प्रचंड ,डॉ. अब्दुल सुबहान खां , शाद बलरामपुरी , सहरसा की शिप्रा वर्मा , मेघना शर्मा , नेपाल का अजय कुमार झा , रेखा राय , मुजफरपुर के दिलीप कुमार , देवेंद्र कुमार , आशा रघुदेव आदि सम्मानित हुए । साहित्यकार वी इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक को अशोक स्मृति निर्भय पत्रकारिता सम्मान मिलने पर असम के डॉ. त्रिलोक चंद फतेहपुरी , उषाकिरण श्रीवास्तव , छत्तीसगढ़ की गीता कुमारी , शैल कुमारी , जहानाबाद के पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार मिश्र , नवादा की वीणा मिंश्र , नरेंद्र कुमार सिंह आदि ने बधाई दिए ।