जानकीपुल शशिभूषण द्विवेदी स्मृति कथा विधा सम्मान हेतु 2024 आवेदन या नामांकन कर सकते।


 पुरस्कार से संबंधित नियम

यह पुरस्कार कथा विधा (कहानी संग्रह एवं उपन्यास) में मूलतः हिन्दी में रचित, पुस्तकाकार प्रकाशित कृति पर दिया जाएगा।

पुस्तक के प्रकाशन के समय लेखक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

3 2024 के पुरस्कार के लिए जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2023 के बीच प्रकाशित पुस्तकें विचारणीय होंगी।

पुरस्कार का निर्णय एक तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डल करेगा जिसका निर्णय अंतिम होगा। निर्णायकों के बीच सर्वानुमति के अभाव में निर्णय बहुमत के द्वारा किया जायेगा।

पुरस्कार के लिए आवेदन कोई भी व्यक्ति, समूह, प्रकाशक, संस्था कर सकते हैं। जूरी के सदस्य और जानकीपुल ट्रस्ट के सदस्य आवेदन या नामांकन नहीं कर सकते।

आवेदन करने के लिए जानकीपुल ट्रस्ट द्वारा निर्धारित यह गूगल फॉर्म भरें। किसी अन्य विधि द्वारा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे। आवेदन के साथ पुस्तक सॉफ्ट कॉपी में jankipulawards@gmail.com को मेल करें या हार्ड कॉपी में चार प्रतियाँ निम्न पते पर भिजवायें: रोहिणी कुमारी, जानकीपुल ट्रस्ट, 52, सम्राट अपार्टमेंट, वसुन्धरा एनक्लेव, नई दिल्ली- 110096 आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 है।


Google Form Link - https://forms.gle/stjFKSXJr6sQ9WMX9