जहानाबाद। अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच के तत्वावधान में मंच का तृतीय महाधिवेशन 19 नवम्बर को जे पी वर्मा भवन , हरदास चक खगड़िया के सभगर आयोजित डॉ. रामबली परवान समृति पर्व काव्य कुंज सह सम्मान समारोह में विश्व हिंदी परिषद के आजीवन सदस्य साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक मगध की विरासत कृति के लिए कोसी साहित्य गौरव सम्मान 2024 तथा अंग वस्त्र , प्रतीक चिह्न , मेडल एवं रजत सम्मान प्रस्सति पत्र रजत सम्मान से सम्मानित किए गए ।
बज्जिका के सोलह संस्कार गीत के लिए उषा जी अंग वस्त्र , प्रतीक चिह्न , रजत सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में मंच के अध्यक्ष साधना भगत , महासचिव कविता परवाना ,कोषाध्यक्ष संगीता चौरसिया , शिखर संरक्षक अवधेश्वर प्रसाद सिंह , सचिव आनंद भूषण श्रीवास्तव , सम्मान समारोह के स्वागताध्यक्ष नंदकिशोर सिंह और संस्थापक सह संयोजक शिवकुमार सुमन द्वारा पुस्तकों का लोकार्पण एवं साहित्यकारों , कवियों को सम्मानित किया गया । मंच के प्रथम सत्र में विभिन्न पुस्तकों का विमोचन , द्वितीय सत्र में लेखकों एवं कवियों को सम्मानित किया गया । जहानाबाद एवं अरवल जिले के निवासी रजत सम्मान से सम्मानित विश्व हिंदी परिषद के आजीवन सदस्य व साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक को स्किल चाइल्ड अकादमी के निदेशक गौतम परासर , मुजफ्फरपुर की अवधदूत डिस्ट्रिक्ट व्यूरो चीफ़ डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव , वर्ल्ड वाइज न्यूज़ के वरीय संपादक अमरनाथ पाठक , दिल्ली के के बी , पाठक , पटना से राकेश कपूर , पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार मिश्र आदि द्वारा बधाई दी गयी ।