श्री प्रताप सिंह नागर की पुस्तक राजा नैन सिंह का नेपाली भाषा में अनुवाद होगा


 18 नम्बर को गोरखपुर में नेपाल के वरिष्ठ लेखक डा देवी पंथी तथा डा घनश्याम न्यौपाने परिश्रमी से वरिष्ठ पत्रकार तथा संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने वरिष्ठ लेखक तथा नूतन कहानियां सम्मान से सम्मानित श्री प्रताप सिंह नागर की पुस्तक राजा नैन सिंह भेट कर नेपाली भाषा में अनुवाद का अनुरोध किया।डा देवी पंथी तथा डा घनश्याम न्यौपाने परिश्रमी ने अनुवाद करने की सहमति प्रदान की।