अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान द्वारा सम्पन्न हुई काव्य गोष्ठी


आज दिनांक 10-11-2024 को अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान की ओर से एक अनागत सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन मेरे निजी आवास त्रिवेणी नगर सीतापुर रोड पर किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री पवन कौशाम्वी द्वारा की गई, मुख्य अतिथि श्री राम दुलारे सिंह "सुजान "एवं विशिष्ट अतिथि श्री गुर्जर लखनवी रहे।वाणी वंदना श्री संदीप शर्मा द्वारा की गई, कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रवीण पाण्डेय "आवारा " ने किया। काव्य गोष्ठी में श्री सत्य देव सिंह, श्री संदीप शर्मा, डाॅ हिमांशु सक्सेना "अर्श लखनवी" श्री अरविंद रस्तोगी "धवल",श्रीमती ऋषी श्रीवास्तव, श्री अखिलेश द्विवेदी, प्रवीण पाण्डेय "आवारा "श्री एल पी गुर्जर "लखनवी " श्री राम दुलारे सिंह "सुजान " ,डाॅ अजय प्रसून ,श्री पवन कौशाम्वी द्वारा काव्य पाठ किया गया। इस अवसर पर श्री अखिलेश द्विवेदी को अनागत कविता मार्तण्ड एवं श्रीमती ऋषी श्रीवास्तव को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान के संस्थापक/अध्यक्ष डाॅ अजय प्रसून द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित साहित्यकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।