पटना । अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच बिहार के तत्वावधान में महिला साहित्यकार व कवियित्रों का एकदिवसीय महिला काव्य मंच बिहार राज्य सम्मेलन यूथ हॉस्टल पटना के सभागार में 24 नवम्बर को सम्पन हो गया । महिला काव्य सम्मेलन में बिहार के पटना , जहानाबाद , बेगूसराय , मुजफरपुर , सीतामढ़ी , दरभंगा , चंपारण , गया , 38 जिलों एवं दिल्ली की कवित्रियों द्वारा कविताओं एवं विचारों महिला सशक्तिकरण तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विचार दी गयी । महिला काव्य मंच बिहार सम्मेलन का उद्घाटन मकाम के संस्थापक नरेश नाज , डॉ ममता मेहरोत्रा, डॉ रत्नापुरकातस्था पूर्व निदेशक दूरदर्शन पटना, डॉ कुसुम कल्याणी सिंह उपाध्याय हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना,डॉ. जंगबहादुर पांडेय , मकाम उत्तरी बिहार के अध्यक्ष डॉ उषाकिरण श्रीवास्तव , डॉ. अन्नपूर्णा श्रीवास्तव एवं मकाम दक्षिण बिहार के अध्यक्ष डॉ . मीना कुमारी परिहार द्वारा किया गया । महिला काव्य सम्मेलन में शामिल होने वाली उत्कृष्ट कवित्रियों को अंग वस्त्र , प्रतीक चिह्न एवं सम्मान पत्र देकर सम्मनित किया गया । जहानाबाद की कवयित्री अनंत कुमारी , ममता राज , बेगूसराय से रंजू ज्योति , प्रभा कुमारी , सीतामढ़ी से डॉ. पंकज वासिनी , दरभंगा से कविता श्रीवास्तव , मुजफ्फरपुर से मुन्नी चौधरी , रेखा शर्मा , समस्तीपुर से अर्चना चौधरी , पटना से अनिता सिद्दकी , नूतन सिंह , हाजीपुर से प्रतिभा परासर , विद्या चौधरी , नवादा से वीणा कुमारी मिश्रा आदि 40 का कवित्रियों एवं साहित्य सेविकाओं को सम्मानित किया गया
।