भारतीय संस्कृति का द्योतक हिन्दू नववर्ष


मुजफ्फरपुर । वर्ष प्रतिपदा महोत्सव के अवसर पर भारतीय नववर्ष आयोजन समिति हरिपुर वैशाली की ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2081 व 9 अप्रैल 2024 को बूढी माई मंदिर परिसर , ईश्वरपुर में हिन्दू नववर्ष  2081 का उद्घाटन बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय द्वारा किया गया । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि लोकसेवा आश्रम सोनपुर के विष्णुदास मौनीबाबा , मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय प्रचारक रविशंकर , अखिल भारतीय धर्म संघ बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष रामशंकर शास्त्री , स्वर्णिम कला केंद्र के अध्यक्षा डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव शामिल हुई । उच्च विद्यालय पारू की संगीत शिक्षिका आशिता राज शास्त्रीय कत्थक नृत्य कर सनातन  नववर्ष 2081 का स्वागत एवं अंजली कुमारी , दीक्षा कुमारी , सिद्धि कुमारी , श्वेता कुमारी एवं अनमोल कुमार ने लोकनृत्य में युगाब्द 5126 व हिन्दू नववर्ष 2081 की  संस्कृति की प्रतुति कर स्वागत की। स्वंर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति का संदेश देती है हिन्दू नववर्ष । प्रकृति और सृजन कर मानवीय मूल्यों को चतुर्दिक विकास का मार्ग प्रस्तुत   कर हमें सिखाता हिन्दू नववर्ष है । भारतीय संस्कृति का द्योतक नववर्ष है।नववर्ष 2081 समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय धर्म संघ बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष रामशंकर शास्त्री ने की ।