"कब आयेंगे दिन" का लोकार्पण

 


सुल्तानपुर, दिनांक 31 मार्च 24 दिन रविवार 11:00 बजे से सभागार, गनपत सहाय महाविद्यालय, पयागीपुर में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं अकिंचन की पुस्तक "कब आयेंगे दिन" का लोकार्पण है ।  जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरिद्वार, पटना, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर के कतिपय मूर्धन्य कलमकारों के अतिरिक्त सुल्तानपुर व अमेठी के अधिकतर कवि एवं लेखक उपस्थित रहेंगे ।