लखनऊ 7 मार्च2024 , रवींद्रालय, चारबाग में आयोजित लखनऊ पुस्तक मेले के साहित्यिक मंच पर दोपहर 12 बजे लेखक से मिलिए कार्यक्रम के अंतर्गत लेखक श्रीनिवास त्रिपाठी जी की पुस्तक कोरोना विषाणु व लेखक के पी एस वर्मा जी की पुस्तक कुछ टूटने की आवाज पर यू पी त्रिपाठी जी के संयोजन में चर्चा की जाएगी। इस परिचर्चा में लेखक श्रीनिवास त्रिपाठी ने अपनी पुस्तक के माध्यम से भारत का ग्रोथ इंजन बनने की भावी कार्य योजना के साथ सही विचारों को संवेदनशील व्यक्ति के साथ-साथ पूंजी को भी सुरक्षित वातावरण मिले।
निवेश वहीं होता है जो देश के डेवलपमेण्ट में ब्रेकर नहीं, बल्कि ब्रेकथ्रू का काम करे । शेर के विकास में घास की महत्चपूर्ण भूमिका होती है वही बात मैन्युफैक्चरिंग के मामले में लागू होतीे हैं। क्रेता ही वह घास है जो निमार्ण की गति को आगे ले जाता है।दुनिया पर 13 मल्टीनेशनल पूजीपतियों के इशारे पर भले ही होने की बात है लेकिन मल्टीनेशनल पूजीपतियों के लिए क्रेता महत्वपूर्ण है।