अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य मे आयोजित "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत - महिला


14 मार्च 2024लखनऊ |  एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ के आशा क्लब व हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष्य मे "आराध्या" कार्यक्रम का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ मे हुआ "आराध्या" कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सम्मानपैनल चर्चाआत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई | आराध्या कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरणअधिकारों अथवा महिला के जीवन मे आने वाली चुनौतियों को उजागर करना है | मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती बीचंद्रकला, आई..एस., सचिवमहिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही | कार्यक्रम की आरंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ | मुख्य अतिथिवूमेन अचीवर अवार्ड से सम्मानित समस्त महिला विभूतियोंपैनल चर्चा के विद्वान वक्तागणचयन समिति के सदस्यएमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपतिडीनस्वयंसेवकों आदि को प्रतीक चिन्न और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती बीचन्द्रकला ने कहा कि आराध्या कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं मैं डॉ रूपल अग्रवाल को अपनी बहन समान मानते हुए अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम मे आमंत्रित कर सहभागिता का अवसर दिया आज हमारे बीच समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिला सशक्तिकरण की अभूतपूर्व मिसाल सशक्त महिलाएं उपस्थित हैजिन्होंने अपनी मेहनत और अथक प्रयासों से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है आज उन सबको सम्मानित करना हम सबके लिए अत्यंत गर्व की बात है और मैं महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम आराध्या का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ आज महिलाएं समाज में डबल रोल निभा रही है तथा घर के साथ-साथ अपने कार्य स्थल पर भी कामयाबी का परचम लहरा रही है मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देती हूँ तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ |

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि श्रीमती बी. चंद्रकला जी को हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम एवं बैठकों के बीच भी हमारे लिए समय निकाला और अपनी उपस्थिति से हम सभी का मनोबल बढ़ाया हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर महिला सशक्तिकरण हेतु कार्य कर रहा है जिसमें ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर नुक्कड़ नाटकोंरैलीपरिचर्चासम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा है समाज के गरीब तबके की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ट्रस्ट द्वारा विगत 2 वर्षों से निरंतर सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशालापाक कला प्रशिक्षण कार्यशालाआत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यालय का आयोजन किया जा रहा है जिनसे लाभान्वित होकर महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है तथा वे आत्मनिर्भर बनी है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि जब महिलाएं समृद्ध होती हैंतो दुनिया समृद्ध होती है। समाज को एक साथ लाने और उसे आगे बढ़ाने के लिएहमें महिलाओं को अधिक से अधिक शिक्षाकरियर और नेतृत्व के अवसर प्रदान करने के लिए काम करना चाहिए । आज के Panel Discussion का जो परिणाम निकलेगा उस पर हम हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से परम आदरणीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी तथा परम आदरणीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी को उचित कार्यवाही करने के लिए अवगत करवाएँगे यहा उपस्थित सभी नारी शक्ति से तथा जहां तक मेरी बात पहुंचे मे आपको गारंटी देती हूँ कि जीवन मे कभी निराश मत होना चाहे कुछ भी हो जाएहेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है कभी भी कोई भी Problem हो एक बार बात कर लीजिएगाहम मिलकर समाधान अवश्य निकाल लेंगे |

आराध्या कार्यक्रम में 30 सशक्त महिलाओं को उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्य हेतु सम्मानित किया गया जिनमे डॉ. दया दीक्षितश्रीमती दिव्या रावतश्रीमती अंजली ताजडॉ. ज्योत्षना सिंहडॉ. ज्ञानवती दीक्षितडॉ. रिंकी रविकांतश्रीमती मंजू श्रीवास्तवश्रीमती नीमा पंतडॉ. प्रभा श्रीवास्तवश्रीमती राजनी गुप्ताश्रीमती गुंजन वर्माश्रीमती लता कदम्बरीश्रीमती नीलिमा कपूरश्रीमती रोली शंकर श्रीवास्तवश्रीमती मंजू श्रीवास्तव (पत्रकार)श्रीमती त्रिप्ति कौर पाहवाश्रीमती पल्लवी आशीषश्रीमती रचना मिश्राश्रीमती राज स्मृतिश्रीमती वैष्णवी अवस्थीसुश्री पंखुड़ी गिदवानीसुश्री मिथिका द्विवेदीडॉ. (श्रीमती) अनिता भटनागर जैनप्रोफेसर (डॉ.) निधि बालाडॉ. राजना बाजपाईश्रीमती संध्या सिंहडॉ. अंकिता सिंहडॉ. राधा बिस्त और डॉ. स्मिता रस्तोगी शामिल है |

वूमेन अचीवर अवार्ड 2024 की चयन समिति सदस्य डॉ. सत्या सिंहश्री विनय त्रिपाठीश्री ए.के. जयसवालडॉ. प्राची श्रीवास्तव और डॉ. नेहा माथुर को भी प्रतीक चिन्ह एवं प्रतिष्ठा पत् से भी सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम के अंतर्गत परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका विषय "Empowering Women: Breaking Barriers, Creating Opportunities" था । परिचर्या में डॉ मनुका खन्नाश्रीमती अनीता अग्रवालडॉ पियाली भट्टाचार्यसी. ए. प्रियंका गर्गश्री प्रत्युश श्रीवास्तवसुश्री पंखुरी गिडवानीडॉ रूपल अग्रवाल एवं प्रो. मंजू अग्रवाल (DSW) ने भाग लिया परिचर्चा में सभी ने अपने विचारों को व्यक्त किए, जिसका सारांश था  कि लैंगिक समानता की पहल माता-पिता को करनी होगीमहिलाओं को अपने अधिकार जानने होंगे और उन्हे मनवाने के लिए प्रयास करने होंगे, सशक्त महिलाओं को अन्य शोषित एवं वंचित महिलाओं को भी आगे बढ़ाना होगा तथा अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करनी होगी तथा स्वस्थ रहने के साथ साथ जीवन को संतुलित भी करना होगा 

एमिटी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति प्रो. डॉ. अनिल कुमार तिवारी जी ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया । स्टूडेंट् डीन वेल्फेयर प्रो. मंजू अग्रवाल ने सशक्तिकरण के ऊपर अपना विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम में 6 मेधावी छात्रों को Young Achiever's Award द्वारा पुरस्कृत किया गया जिनमे कार्तिक दुबेसंजना मिश्राश्रुति माथुरअनम वेकरप्रेक्षी गर्ग तथा वेज़ नकवी शामिल है |

कार्यक्रम मे आशा क्लबएमिटी विश्वविद्यालयलखनऊ कैम्पस के न्यूज़ लेटर का विमोचन भी किया गया। महिला सशक्तिकरण से प्रभावित नाट्य व गायन आयोजित किया गया। डॉ रूपल अग्रवाल एवं डॉ प्राची श्रीवास्तव द्वारा इस कार्यक्रम की रूपरेखा का आयोजन किया गया । आशा क्लब के सलाहकारों एवं मुख्य कार्यकर्ताओं को हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया । अंततः  डॉ प्राची श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव एवं समापन किया ।

कार्यक्रम की अगली शृंखला में आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी की 75 छात्राओं ने भाग लियाजिसके अंतर्गत आत्मरक्षा के गुरलड़कों की मानसिकता के बारे में तथा हाथ छुड़ानेबाल पकड़नेदुपट्टा खींचने से लेकर यौन हिंसा एवं बलात्कार से किस तरह बचा जा सकता है का अभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षण प्रशिक्षण रेड ब्रिगड़े ट्रस्ट से श्री अजय पटेलसुश्री रूबी खानसुश्री यासमीन तथा सुश्री सुष्मिता भारती ने प्रदान किया |

आराध्या कार्यक्रम के आयोजक हेल्प यू एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट तथा एमिटी यूनिवर्सिटीलखनऊ कैंपस थे | 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती बी चंद्रकला, एमिटी विश्वविद्यालय से विंग कमांडर डॉ॰  अनिल कुमार तिवारी, Dy. Pro. VC, प्रो॰ डॉ॰ मंजू  अग्रवालडीनछात्र कल्याणप्रो॰ डॉ॰ राजेश कुमार तिवारीडीन, (Academics), डॉ॰ प्राची श्रीवास्तवएसोशिएट प्रोफेसर, Bioinformatics तथा  डॉ॰ रुपल अग्रवालन्यासी,  हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ  विशिष्ट महिलाओंसम्मानित वक्ताओंमहिला सम्मान चयन समिति के सदस्यगण, शिक्षकों, आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रशिक्षक, आशा क्लब तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयं सेवकों और छात्र छात्राओं  की गरिमामई उपस्थिति रही ।

 --