दिनाँक 25 फरवरी 2024 को श्री महेश शर्मा (पूर्व केन्द्रीय मंत्री ) सांसद के आवास 13 ताल कटोरा मार्ग नई दिल्ली में बुंदेलखंड ट्रस्ट द्वारा "हमारो बुंदेली उत्सव " का आयोजन किया गया l जिसमें बुन्देलखण्ड के अनेक संगठनों की भागीदारी रही है ।
विभिन्न क्षेत्रों से आए बुन्देलखण्ड निवासियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता प्रदर्शित की ।
इस आयोजन में बुन्देलखण्ड राज्य की माँग के स्वर गूँजते रहे l इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता श्री राजा बुंदेला द्वारा बार बार बुंदेलखंड क्षेत्र में बोली जाने वाली बुंदेली बोली के माध्यम से सभी को अपनी अस्मिता को बचाए रखने के लिए चेताया l सभी का परिचय चिरपरिचित शैली मे किया गया l उन्होंने कहा कि जिस भूमि में राजा श्री राम, पीताम्बर पीठ, कुण्डेश्वर धाम , जटा शंकर, मैहर की माता, विन्ध्यवासिनी देवी, सोनागिर , खजुराहो आदि धार्मिक स्थल हैं वहीं महाराजा छत्रसाल, वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई , अल्हा ऊदल, महाकवि तुलसीदास ,केशव, ईश्वरी , राष्ट्र कवि श्री मैथिली शरण गुप्त, वृन्दावन लाल वर्मा आदि इस भूमि पर जन्मे l वहीं इस भूमि पर वन सम्पदा, खनिज सम्पदा का खजाना है ।
श्रेष्ठ मातृभूमि पत्रिका के सम्पादक श्री तेज सिंह जी ने बताया कि बुंदेलखंड के निवासियों में डाक्टर श्री खैरा जी ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में बुंदेलखंड में अनेक हस्तियों ने अंग्रेजो के खिलाफ तन मन धन न्यौछावर किया है l तथा बुंदेलखंड राज्य की माँग को लेकर अपने विचार रखे ।
डॉक्टर एस .के . दुबे जी ने बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन के क्षेत्र मे अनेक सम्भावनाएँ है l उन्होंने सभी पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से बताया ।
श्री महेश सक्सेना जी ने बुन्देलखण्ड में जन्मे अनेक महापुरुषों के बारे में बताया ।
प्रोफेसर श्री चौधरी जी ने बुन्देलखण्ड के विकास तथा धार्मिक रूप से इस भूमि की महत्ता पर प्रकाश डाला l
लोक कलाकारों में लोकेश एवं उनके साथियों द्वारा बुंदेली बोली में ईश्वरी द्वारा रचित फाग ढोलक नगडिया में गाई गयी जिसने सबका मन मोह लिया ।श्री विवेक मिश्रा जी ने साहित्य के क्षेत्र मे अपने उदगार व्यक्त किए ।श्री धीरेन्द्र परमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति एवं संस्कारों को बचाने में मदद मिलेगी उन्होंने ऐसे आयोजन का हमारा हमेशा सहयोग रहेगा l इस मौके पर श्री अशोक ध्यान चंद्र ने बताया कि खेलों में बुंदेलखंड हमेशा अग्रणी रहा है l उन्होंने अपने पिता हाकी के जादूगर ध्यान चंद्र जी के जीवन से सीखने को कहा । अन्य वक्ताओं में साईबर क्राइम के विशेषज्ञ श्री विराग गुप्ता जी , समाज सेवी श्री हरि मोहन विश्वकर्मा जी ने भी अपने विचार रखे । पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री महेश शर्मा जी ने भी बुंदेलखंड के निवासियों को पूर्ण सहयोग देने की बात कही ।
माही तथा उनकी सहेलियों द्वारा नृत्य किया गया जिसने सबका मन मोह लिया ।इस मौके पर श्री यशराज सिंह बुंदेला पन्ना द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन श्री राजा बुंदेला तथा आयोजकों द्वारा किया गया ।
बुंदेली व्यंजनों का सभी ने रसास्वादन लिया तथा इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की l इस आयोजन में श्री जयंत बुंदेला एवं सैकड़ों बुन्देलखण्ड निवासी उपस्थित रहे । मंच का सफल संचालन श्री राजेन्द्र पुरवार जी ने किया l
श्री राजा बुंदेला, आयोजकों एवं वक्ताओं ने बुंदेलखंड राज्य की माँग के समर्थन में एक माँग पत्र भारत सरकार के प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री तथा महा महिम राष्ट्रपति जी को दिया ।