भारतीय भाषा और साहित्य पर चर्चा एवं काव्य गोष्ठी


भारतीय भाषा महोत्सव’ के अंतर्गत राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 के तत्वावधान में संस्थान कार्यालय, कक्ष सं0 119ब, मुख्य भवन, उ0प्र0 सचिवालय में 29 जनवरी, 2024 को एक शानदार एवं भव्य चर्चा/काव्यपाठ समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शानदार संचालन तथा अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र, आई.ए.एस. ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शायर डॉ0 कलीम कैसर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती वन्दना शिवली, श्रीमती नुसरत अतीक एवं श्री दमदार बनारसी उपस्थित थे। डॉ0 उमेश ‘आदित्य’, श्रीमती पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव, डॉ0 सीमा गुप्ता, श्री हरी प्रकाश ‘हरि’, श्री मानस मुकुल त्रिपाठी ‘मानस’, श्री सुरेन्द्र गौतम, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री लोकेश त्रिपाठी, श्री श्रवण कुमार एवं श्रीमती अलका शर्मा अपना शानदार प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में लगभग 18 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में हाल तालियों से अविरल गुंजायमान रहा। संस्थान की व्यवस्था के अनुसार कवियों को अंग वस्त्र एवं राम मंदिर का मॉडल देकर सम्मानित किया गया। संस्थान द्वारा अपरिहार्य पत्रिका एवं पुस्तकें भी सभी सम्मानित कवियों एवं श्रोताओं को उपलब्ध कराई गई।