लखनऊ : देश जहां आज़ादी का 75वाँ महोत्सव मना रहा हैं वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कई ऐसे कार्य किये हैं जिसकी चर्चा विश्व स्तर पर हैं।हार्दिक हुंडिया के स्टार रिपोर्ट द्वारा ख़ास विशेषांक मोदी राज में हार्दिक का विमोचन अयोध्या में किया गया था। इसमें नरेंद्र मोदी के 75 कार्यों को व्यंग्य चित्र (कार्टून ) द्वारा देश की जनता के सामने लाया गया है। इसकी दूसरी प्रति जोगेश्वरी नेशनल हाईवे पर भगवान राम के मंदिर जाकर भगवान राम के चरणों में समर्पित किया गया।
हार्दिक हुंडिया ने कहा कि मोदी राज में हार्दिक की तीसरी प्रति देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित है। हार्दिक हुंडिया ने यह भी बताया कि ये सभी 75 व्यंग्य चित्र जिन्हें व्यंग्य चित्रकार राज पाटिल ने तैयार किये हैं विश्व को सकारात्मक संदेश देने वाले हैं।