यूपी के निदेशक सूचना IAS श्री शिशिर जी ने आज सूचना भवन/निदेशालय पर 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया.

 


यूपी के निदेशक सूचना IAS श्री शिशिर जी ने आज सूचना भवन/निदेशालय पर 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया.



सूचना निदेशक ने अपने संबोधन में कहा -


गणतंत्र दिवस की समस्त देशवासियों को अनेकों शुभकामनाएं,लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेते हुए इस सुअवसर पर आइए हम यह प्रण लें कि राष्ट्र की एकता, अखंडता, प्रेम एवं भाईचारे को बनाए रखेंगे, देश के प्रति अपना हर दायित्व निभाएंगे.