चौपनधाम मंदिर विजयनगर में भव्य रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित




- भव्य प्रभातफेरी से हुआ रामलला का स्वागत। सैकड़ों रामभक्तों की सहभागिता रही। 

- समूह सुंदरकांड में सैकड़ों भक्तों ने एक साथ सुंदकांड का पाठ कर रामलला का स्वागत किया। 

- आतिशबाजी एवं प्रसादी वितरण के साथ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम। 


इंदौर (नि.प्र) मॉ वैष्णोदेवी शक्तिपीठ चौपनधाम मंदिर की समिति द्वारा भव्य रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भव्य प्रभात फेरी, समूह सुंदरकांड पाठ एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। आज यहॉ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में मंदिर समिति के सचिव डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित डॉ. वासुदेव त्रिपाठी जी के सफल मार्गदर्शन में तीन दिवसीय भव्य रामोत्सव का आयोजन माँ वैष्णोदेवी शक्तिपीठ चौपनधाम मंदिर समिति द्वारा किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित सभरवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. रुक्मिणी रमण सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री नमित नरूला, सह-सचिव डॉ. विजय त्रिपाठी, सदस्य श्री शिवकिशोर वर्मा, बीना नरूला, मंजू त्रिपाठी, सुनैना त्रिपाठी, द्रौपदी राजपूत, शैलजा राजपूत, अरूणा वर्मा, ओंकार शर्मा, सरोज त्रिपाठी आदि सदस्यों एवं विजयनगर क्षेत्र के विभिन्न रहवासी रामभक्तों की उपस्थिति से रामोत्सव की धूम पूरे शहर में रही। बतादें कि चौपनधाम मंदिर पर प्रति मंगलवार सायं संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होता है जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से रामभक्त पाठ करने आते हैं। रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित भव्य प्रभातफेरी, समूह सुंदरकांड, आतिशबाजी एवं प्रसादी वितरण  प्रमुख आकर्षण रहे। मंदिर समिति के संयोजक एवं मुख्य पुजारी पंडित डॉ. वासुदेव त्रिपाठी जी ने सभी सहयोगी धर्मानुरागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की अनंत हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की।