विश्व के प्रसिद्ध रेत कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक जी द्वारा राम कथा पार्क अयोध्या में रेत का उपयोग कर के प्रभु श्री राम के मंदिर का सैंड आर्ट बनाया

 


रामोत्सव अयोध्या : 2024 के पावन अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा रेत शिल्प कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विश्व के प्रसिद्ध रेत कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक जी द्वारा राम कथा पार्क अयोध्या में रेत का उपयोग कर के प्रभु श्री राम के मंदिर का सैंड आर्ट बनाया गया।