राजभर ने कहा एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतेगी, तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी



लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बिहार के पूर्व सीएम रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष जातिवार जनगणना और पीडीए की बातें जितनी भी कर ले आज एनडीए के सामने कोई है नहीं। दलितों, पिछड़ों और वंचितों का काम तो पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों के साथ एनडीए गठबंधन जीतेगा और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे।

बुधवार को मीडिया से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने बिहार के पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती पर भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले पर पीएम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़े, दलित व वंचित समाज की लड़ाई को आगे बढ़ाया। वह पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने बिहार में पिछड़ों को 26 फीसदी आरक्षण दिया। जननायक की जयंती पर उन्हें भारत रत्न दिए जाने का संदेश पूरे देश में गया है। दलित, वंचित समाज आज एनडीए के साथ खड़ा है। गरीबों को योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है। 


कर्पूरी ठाकुर की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं ओपी राजभर

वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा है कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करना पिछड़े समाज को सम्मान देना है। वह सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। उन्हें भारत रत्न दिए जाने के फैसले से पिछड़े, वंचित समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। उन्होंने बिहार में अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया था। उससे बिहार में उन तमाम अति पिछड़े वर्गों को राजनैतिक और सामाजिक स्तर पर उठने का मौका मिला। इसी लड़ाई को आज सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आगे बढ़ा रहे हैं। देश में रोहिणी कमीशन को लागू करने का समय आ गया है। यह लागू किए जाने पर कर्पूरी ठाकुर का सपना पूरी तरह साकार हो जाएगा।