कथाकार दीर्घ नारायण "साहित्यश्री सम्मान" से सम्मानित

  


लेखक तथा कथाकार दीर्घ नारायण  की साहित्यिक सेवाओं पर साहित्यिक  संघ, वाराणसी (सोच विचार पत्रिका समूह) द्वारा  "साहित्यश्री सम्मान" से सम्मानित किया गया।   कथाकार दीर्घ नारायण  ने धर्मपत्नी श्रीमती जुगनू देवी के साथ यह पुरस्कार ग्रहण  किया गौरतलब है कि   लेखक"नई धारा रचना सम्मान" से सम्मानित किए जा चुके है ।