सांसद आरके सिंह पटेल ने फीता काटकर व नारियल तोड़कर अटल पार्क का विधिवत लोकार्पण किया


 चित्रकूट। जिला मुख्यालय में कोठी तालाब के पास लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्मित अटल पार्क रविवार को नगर पालिका द्वारा जनता को समर्पित कर दिया गया। सांसद आरके सिंह पटेल ने फीता काटकर व नारियल तोड़कर अटल पार्क का विधिवत लोकार्पण किया।  यह पार्क पिछले कई महीनों से बनाया जा रहा था और उसमें व्यायाम करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण ओपन जिम और बच्चों के लिए झूले आदि लगाए गए हैं । यह पार्क नगर वासियों के स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित होगा।  बताया गया कि अटल पार्क में ₹5 प्रतिदिन घूमने का टिकट लगेगा और मासिक ₹50 देना होगा । अराजक तत्वों का प्रवेश वर्जित रहेगा यदि कोई गलत गतिविधियों में पाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह शुल्क पार्क के रखरखाव में खर्च किया जाएगा। सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी ने देशवासियों प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य के लिए बेहद चिंतनशील हैं जहां एक और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत की जा रही हैं गांव गांव तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम किया जा रहा है वहीं शहर से लेकर गांव तक  नियमित व्यायाम करने के लिए पार्कों की सुविधा दी जा रही इसके अलावा आयुष विभाग द्वारा जगह-जगह प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास भी कराया जा रहा है । नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने सांसद  का स्वागत करते हुए बताया कि नगर पालिका शहर के सुंदरीकरण और नगर वासियों को सुविधा मुहैया  कराने के लिए  मोदी जी और योगी जी की मंशा के अनुसार कार्य कर रही है , अटल पार्क का निर्माण पिछले 1 वर्ष से किया जा रहा था, आज बनकर जनता को समर्पित किया गया है ,अब नगर वासी सुबह-शाम पार्क में घूमकर जिम का लाभ उठाएं ,जिम करें ,स्वस्थ रहें ।शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है जब

स्वस्थ शरीर रहेगा तभी मन भी स्वस्थ रहेगा।  स्वस्थ शरीर और मन से कोई भी व्यक्ति अपने कर्तव्य और दायित्वों का अच्छी तरह निर्वहन कर सकेगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी बांदा चित्रकूट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ,अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव सफाई निरीक्षक कमलाकान्त शुक्ला सभासद शंकर यादव विनीत  पयासी शुभम केशरवानी राजा साहू शकुंतला गुप्ता राजकुमार वर्मा चंद्रप्रकाश अनुज निगम बालू निषाद शैलेंद्र सोनी शिव प्रकाश रामचंद्र जग्गू अरुण त्रिपाठी लवकुश यादव, बड़े बाबू ज्ञानचंद गुप्ता सुभाष गुप्ता राजेंद्र राम रवि ज्ञानेंद्र कौशल आमिर खान अंकित जायसवाल लवकुश प्रसाद प्रवीण श्रीवास्तव करमोत्तम सिंह संजय गुप्ता धीरेंद्र सुमित गुप्ता स्वच्छता अभियान के समन्वयक शिवा कुमार  अभिषेक आदि मौजूद रहे।