युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वावधान में संगोष्ठी का गूगल मीट के आभासी पटल पर आयोजन
लखनऊ , युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई के तत्वावधान में कविता में लघुकथा विषय पर एक संगोष्ठी का गूगल मीट के आभासी पटल पर आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के केंद्रीय अध्यक्ष श्री राम किशोर उपाध्याय जी ने की एवं मंच का संचालन युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह 'श्रेयस' ने किया । कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का स्वागत मंच के महासचिव नंदकिशोर वर्मा जी 'जलदूत' ने किया कार्यक्रम में हिंदी गद्य साहित्य के पश्चात साहित्यकार रामदेव धुरंधर मॉरीशस ने अपने आशीर्वचन दिए तो वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं केंद्र हिंदी निदेशालय में सहायक निदेशक डॉ0 नूतन पाण्डेय जी रहीं ।कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद गाजीपुर के प्रसिद्ध संगीतकार बंधु द्वय लव तिवारी एवं कुश तिवारी ने सरस्वती वंदना एवं अतिथि स्वागत गीत से किया । जनपद बलिया के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतसर के प्राचार्य डॉ अभय नाथ सिंह ने अपने सारगर्भित वक्तव्य से दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया । अन्य वक्ताओं में  विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रेश्वर प्रताप सिंह की उपस्थिति  प्रणम्य रही l वक्ताओं ने कविता में लघुकथा विषय को एक नई विधा के रूप में देखा ।राजेश कुमार सिंह  'श्रेयस' की लिखी हुई पुस्तक काव्य कथा विधिका ऐसी ही विद्या में लिखा हुई एक काव्य संग्रह है। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उप्र का सौभाग्य था कि इस कार्यक्रम में विश्व स्तर की मानी जानी प्रवासी साहित्यकार डा. अनिता कपूर जी ( अमेरिका ) एवं डा. दीपक पाण्डेय जी सहायक निदेशक, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्ली की पूर्णकालिक उपस्थिति रही । लगभग दो घंटे चले इस कार्यक्रम में मंच की संरक्षक श्रीमती प्रमिला पांडे के अतिरिक्त डॉ मोहम्मद जावेद, रामसनेही विश्वकर्मा 'सजल', डॉ श्री प्रकाश मिश्रा, मृदुल कुमार सिंह 'मृदुल', नरेंद्र सिंह सिसोदिया  ने अपनी लधु कथाएं एवं लघु गीत प्रस्तुत किये तो वहीं सयाजीराव विश्वविद्यालय बडौदा गुजरात हिंदी विभाग के प्रोफेसर डा. कनु भाई एवं शोध छात्र अमित कुमार गुप्ता ने भी अपने वक्तव्य से मंच को अभिसंचित किया । कार्यक्रम में शकील अहमद ( बिलासपुर ) , रामराज भारती, बृजेश यादव, अतुल राय, आदर्श श्रीवास्तव की उपस्थिति रही । कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष राम किशोर उपाध्याय ने कविता में लघुकथा विषय पर अपना सारार्भित उद्बोधन दिया, वहीं मंच के महासचिव नंदकिशोर वर्मा जी ने आमंत्रित अतिथियों एवं दर्शकों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।