हिंदी पखवाड़ा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ में हिंदी पखवाड़ा का पुरस्कार वितरण एवम् समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें श्री अरविंद कुमार, मुख्य लेखा नियंत्रक, खान मंत्रालय, नई दिल्ली, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम अपर महानिदेशक एवं विभागाध्यक्ष श्री नरेन्द्र विठोबा नितनवरे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । हिंदी पखवाड़ा के दौरान किये गये अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताओं के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरष्कृत किये जाने के साथ हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने वाले अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर जोयेश बागची, उप महानिदेशक, राज्य इकाई, उत्तर प्रदेश, श्री संजीव कुमार उपमहानिदेशक क्षेत्रीय मिशन प्रमुख I श्री सुप्रियो कुमार साहा, उपमहाद्रीय एवं क्षेत्रीय मिशन प्रमुख II, श्री वि. पी. गौड़, उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय मिशन प्रमुख III, श्री अमित धरवाडकर, उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय मिशन प्रमुख IV भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम श्री ओम प्रकाश, निदेशक एवम् राजभाषा अधिकारी ने हिंदी पखवाड़ा के दौरान किये गए कार्यक्रमों की रूपरेखा का विवरण दिया । मुख्य अतिथि ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ के द्वारा हिंदी में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी भाषा देश के विकाश के लिए अत्यंत आवश्यक है । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र विठोबा नितनवरे ने जोर दिया कि हम सभी लोगों को अपना कार्य हिंदी में ही करना होगा इसके अलावा और कोई चारा नहीं है । इसके लिए हम लोग पूरी ऊर्जा के साथ प्रयासरत हैं। इस समारोह में हिंदी की गृह पत्रिका भू संदेश अंक 10 के साथ हरियाणा राज्य का भूविज्ञान एवं खनिज संसाधन विविध प्रकाशन सं 30 (तृतीय संशोधित संस्करण) तथा कार्यालय निर्देशिका का विमोचन भी किया गया।