स्वनिर्मित राखियां भाई बहन के अटूट प्रेम की द्योतक : डॉ लीना मिश्र
राखियां बनाने के हुनर से छात्राओं में उद्यम के अवसर : डॉ लीना मिश्र
रक्षाबंधन की तैयारियों के दृष्टिगत बालिका विद्यालय में राखियां बनाने की प्रतियोगिता
सांस्कृतिक संरक्षण हेतु बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में मनाए जा रहे संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत भारत विकास परिषद द्वारा विविध त्योहारों से संबंधित आयोजन नित्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में श्रावण माह की पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले भाई बहन के अटूट प्रेम और सौहार्द के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व के आयोजन हेतु आज स्वनिर्मित राखी प्रतियोगिता करवाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने कहा कि स्वनिर्मित राखियां जहां भाई बहन में अटूट प्रेम की द्योतक हैं, वहीं छात्राएं इसे उद्यम से जोड़ सकती हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यालय में विविध पर्वों और संस्कारों से गहरे सरोकार और जीवन की एकरसता दूर करने हेतु 19 अगस्त से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा भारत विकास परिषद अवध प्रांत की संयोजिका कंचन अग्रवाल तथा भारत विकास परिषद, महिला शाखा, चौक की उपाध्यक्ष साधना रस्तोगी और सदस्य रेखा दुआ के स्वागत के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका पूनम यादव और मीनाक्षी गौतम के निर्देशन में हुआ। कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं ने अत्यधिक उत्साह के साथ इसमें प्रतिभाग किया। उनके द्वारा निर्मित राखियों में उनकी रचनात्मकता और भाइयों के प्रति प्रेम देखते ही बनता था। इस प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर और सीनियर दो वर्गों में हुआ। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ शिक्षिका उमा रानी यादव, ऋचा अवस्थी और मंजुला यादव थीं। सीनियर वर्ग में कक्षा 10 की पलक निषाद प्रथम, कक्षा 12 की प्रीति द्वितीय, कक्षा 9 की शालिनी पाल तृतीय और कक्षा 10 की काजल सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित हुई और जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की सुमन कनौजिया प्रथम, रंजना द्वितीय और कक्षा 7 की दिव्यांशी तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार हेतु कक्षा 8 की खुशी और कक्षा 7 की आफरीन चयनित हुई। भारत विकास परिषद द्वारा सभी विजयी छात्राओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।