सभासद शंकर प्रसाद यादव द्वारा कराया गया समस्या का समाधान
चित्रकूट। नगर पालिका क्षेत्र कर्वी के वार्ड नंबर 21 शास्त्री नगर में सती सीता स्कूल के पीछे बस्ती में कई वर्षों से जलभराव व नाली जाम की समस्या थी जिसका समाधान सभासद शंकर प्रसाद यादव द्वारा कराया गया। वहां की बाशिंदों ने अपनी डेहरी चबूतरा तोड़ने में सहमति जताई तो समस्या का समाधान आसानी से हो गया। सफाई नायक अमित ने सफाई कर्मचारियों को लेकर 2 दिन लगातार काफी मेहनत किया जिससे मोहल्ले वासियों को समस्या से निजात मिल गयी।
उन्होंने नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखने और संक्रामक बीमारियों से निजात पाने के लिए सभी से अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील की है। कहा कि घरों का कूड़ा, कूड़ा गाड़ी में ही डालें। मारवाड़ में पालिका द्वारा कूड़ा गाड़ी भेजी जा रही है जिस वार्ड गली मोहल्ले में अभी पूरा गाड़ी नहीं पहुंच रही बहुत जल्द गाड़ी और तेलिया घरों का कूड़ा लेने पहुंचेंगे इसके लिए चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता द्वारा नए सिरे से कूड़ा निस्तारण के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। पालिका द्वारा लगभग आधा दर्जन कूड़ागाड़ियों की खरीद कर ली गई है बहुत जल्द जिन मुहल्लों में कूड़ा गाड़ी नहीं जा रही हैं वहां भी कूड़ा गाड़ियां पहुंचाई जाएंगी।
नगर पालिका चित्रकूट धाम कर्वी का नगर वासी सहयोग करते रहें तो समस्याओं का समाधान होता रहेगा। नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।