होटल एसोसिएशन चित्रकूट द्वारा नवनिर्वाचित चित्रकूट धाम नगर पालिका के अध्यक्ष एवं होटल एसोसिएशन के संरक्षक नरेंद्र गुप्ता का सम्मान
चित्रकूट 13 जुलाई। उत्तर प्रदेश के पौराणिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में होटल एसोसिएशन चित्रकूट द्वारा नवनिर्वाचित चित्रकूट धाम नगर पालिका के अध्यक्ष एवं होटल एसोसिएशन के संरक्षक नरेंद्र गुप्ता का सम्मान समारोह जोरदार ढंग से चित्रकूट में मनाया गया। इस कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन से जुड़े हुए सभी मौजूद सदस्यों ने चित्रकूट के समुचित विकास के लिए चर्चा भी की। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने प्रस्ताव रखा कि चित्रकूट रामघाट में चलने वाली लेजर शो को वहां से हटाकर आगे की ओर लाया जाए ताकि उस को अधिक से अधिक लोग देख सकें। लेजर शो का समय भी निश्चित किया जाए। एसोसिएशन के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने कहां कि रामघाट में नाव खड़ी करने की प्रॉपर व्यवस्था हो क्योंकि पूरे घाट में नाव को लाइन से लगा देने से श्रद्धालुओं को स्नान करने में दिक्कत होती है। रामघाट में कपड़े बदलने का स्थान और शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए। सफाई की व्यवस्था और अच्छे ढंग से किया जाए।एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सभी नाव में कम से कम 4 हवा वाले ट्यूब नाव के चारों कोनों में रखे रहना चाहिए। नावों में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सफर करते हैं किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए यह अति आवश्यक है। संगठन के लोगों ने बताया कि लाइट बहुत अधिक जाती हैं रात्रि में जनरेटर चलने में टाइम लगता है श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अगर इनवर्टर लाइट की व्यवस्था रामघाट में करा दी जाए तो कम से कम रोशनी बनी रहेगी और चोर उचक्के इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे। संगठन के लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि नाव वालों से किराए को लेकर आए दिन श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों से कहां सुनी होती है अगर नाव में बैठने वाले प्रति यात्री रेट को लिखवा दिया जाए और इसका बोर्ड लगवा दिया जाए तो इस समस्या से भी निदान मिल सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने सभी बातों को बड़े ध्यान पूर्वक सुनने के बाद सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा की जल्द ही जनपद के कर्मठ जिलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के लोगों के साथ संपर्क करके समस्याओं का निराकरण अभिलंब किया जाएगा।