अति पिछड़ा वर्ग का राजनैतिक, आर्थिक व शैक्षिक स्तर को उभार कर सरकारी सेवाओं में स्थापित करने का काम करेगी भारतीय समाज दल-श्री नारायण राजभर
लखनऊ 30 जुलाई 2023। भारतीय समाज दल का एक कार्यकर्ता सम्मेलन यू०पी० प्रेस क्लब में आयोजित की गयी जिसमें बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सरकार में पशुधन विकास परिषद के सदस्य श्री नारायण राजभर ने कहा कि भारत देश के निर्माण में सबसे बड़ा योगदान देने वाला राजभर, बिन्द, निषाद, लोधी, चौहान के पूर्वजों की वंशावली आज भी विकास की मुख्यधारा से वंचित है। चाहे इस देश में मुगल हूणों का आतंक रहा है चाहे अंग्रेजी हुकूमत का ताण्डव रहा हो, हर आततायी आक्रमणकारियों से राजभर, लोधों, निषाद, चौहान के पूर्वजों ने लोहा लिया और उनको पराजित भी किया, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि देश के लिये इतनी बड़ी कुर्बानी देने वालों महापूर्वजों के वंशज आज आजादी के 75 वर्षों के बाद भी इनकी आर्थिक, शैक्षिक स्तर और सरकारी सेवाओं तथा राजनैतिक भागीदारी जनसंख्या के हिसाब से नाम मात्र ही है। आजादी के बाद राजभर समाज के लोगों ने प्रदेश व देश में समय-समय से कई सरकारों को बदला, लेकिन उन सरकारों ने राजभर, निषाद, लोधी, चौहान समाज को सिर्फ धोखा ही दिया इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि हमारे कितने कलेक्टर है, हमारे कितने पुलिस अधीक्षक, हमारे कितने आई०पी०एस० है जो नहीं के बराबर है। सवाल इस बात का है कि प्रदेश में इतनी बड़ी तादाद में निवास करने वाली यह कौम जो सरकार बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है उसका आज तक विकास क्यों नहीं हैं इसका सबसे बड़ा कारण सरकारों के साथ-साथ समाज के नेता है जिन्होंने अपने निजी स्वार्थ व वंशवाद की राजनीति को जीवित रखने के लिये प्रभावी दलों की गुलामी स्वीकार कर ली, जिसका परिणाम यह निकला की उनका तो विकास हो गया लेकिन समाज का नहीं हुआ, ऐसी परिस्थिति में भारतीय समाज दल प्रदेश व देश मे एक विकल्प के रूप में उभरने का काम करेगी। जो समस्त अति पिछड़ा वर्ग का राजनैतिक, आर्थिक व शैक्षिक स्तर को उभार कर सरकारी सेवाओं में स्थापित करने का काम करेगी। साथ ही अंग्रेजी हुकूमत को अंग्रेजों द्वारा लागू की गई राजभर, निषाद व लोधी, चौहान समाज के ऊपर क्रिमिनल ट्राइव एक्ट 1871 से 1924 तक कड़े कानून लागू कर इस समाज को तोड़-मरोड़ दिया गया जिसे स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद न तो उन्हें विकास करने के लिए कोई व्यवस्था मिली और न ही उनके वंशजों को उचित मान-सम्मान मिला ऐसी परिस्थिति उनके विकास के लिये 8.5 प्रतिशत आरक्षण तथा उन्हें उचित मान-सम्मान दिलाने के लिये हमारी पार्टी वचनबद्ध रहेगी।सम्मेलन में आये विशिष्ट अतिथि के रूप वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट डा0 ए0पी0 सिंह ने कहा कि देश के गरीबों, मजदूरों व किसानों का जब तक पूर्ण रूप से विकास व उचित मान-सम्मान नहीं मिलेंगे तब तक देश की तरक्की पर सवाल खड़ा होगा, क्योंकि सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है। कि देश-प्रदेश का गरीब, किसान, मजदूर इस प्रदेश व देश की सरकार बनाता है लेकिन सरकार वास्तविक रूप इनके शिक्षा, स्वास्थ्य व रहन-सहन को लेकर स्पष्ट पारदर्शी नीति नहीं बनाती है, इसके लिए गरीबों, मजदूरों, व किसानों को समझना होगा। इस बैठक में सुशील पांडेय राष्ट्रीय महासचिव, मनोज सिंह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, शशिधर सिंह प्रदेश अध्यक्ष, राजेश भारद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रीति वर्मा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रमोद कुमार यादव प्रदेश संगठन महामंत्री, कौशल कुमार प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल धर्मेन्द्र रस्तोगी आदि लोगों ने संबोधित किया तथा अध्यक्षता गंगा प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यापार मण्डल तथा संचालन राजेश जे० सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया ।