श्री‌ राम जानकी इमलिया ग्राम कल्याण समिति के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
भोपाल के ग्राम पंचायत इमलिया में परिकल्पना सोसायटी फॉर मेडिकल एजूकेशन एंड चेरिटेबल द्वारा‌ श्री‌ राम जानकी इमलिया ग्राम कल्याण समिति के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पंचायत कार्यालय इमलिया जनपद पंचायत फंदा जिला भोपाल में आयोजित किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम वासियों के हड्डी रोग, वीपी, शुगर, एवं स्त्री रोगों की जांच डॉ जयप्रकाश पालीवाल, डॉ ज्योति‌ सिंह, डॉ शुभम्, डॉ चेतन‌ गुजर , द्वारा की गई, इस अवसर पर बड़ी संख्या में मरीजों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सतीश पुरोहित ने किया इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष प्रिया आर्य, प्रेस फोटोग्राफर भुवनेश्वर विश्वकर्मा उपस्थित थे।