तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद बैठक 25 जून 2023 रविवार को
31वी हिंदी साधक राष्ट्रीय सम्मान समारोह को लेकर परिषद की बैठक चर्चित साहित्यिक संगठन तरुणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा 31वे राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य साधक सम्मान समारोह को लेकर मुख्य शाखा खगहा मीरगंज स्थित श्रीहरि साहित्य सदन में 25 जून 2023 रविवार को 2 बजकर 30 मिनट पर परिषद के अधिकारी,सदस्यों, सभी शाखा अध्यक्षों, साहित्य, प्रेमियों की बैठक होगी। उक्त बैठक में आपसी उपस्थिति ससमय प्रार्थित एवं आवश्यक है। इसी बैठक के दौरान धमदाहा शाखा का पुनर्गठन सहित विस्तार होगा साथ ही भोलानाथ आलोक के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया जायेगा। संरक्षक- डॉ राजेश ठाकुर ( धमदाहा) संरक्षिका- डॉ उत्तिमा केशरी ( पूर्णिया) संरक्षक- श्री दिलीप चौधरी संरक्षक- बी के ठाकुर ( धमदाहा पूर्णिया) संस्थापक- कैलाश बिहारी चौधरी अध्यक्ष- गंगेश पाठक ( बड़हरा) उपाध्यक्ष- सुनील समदर्शी ( भवानीपुर) सचिव- प्रभाकर परवाना (मीरगंज) प्रेस प्रतिनिधि- नितेश निखिल (सरसी) सम्मान प्रतिनिधि- चंदेश्वरी साह (डकैता) सदस्य- शंभूनाथ चौधरी (खगहा) सदस्य- आशु चौधरी सदस्य- मनोज चौधरी