परिवारवाद लोकतंत्र के लिए कैंसर - डा0 निर्मल
लखनऊ 18 जून 2023, परिवार वाद, वंशवाद, लोकतंत्र के लिए कैंसर जैसे घातक हैं। उक्त विचार आज डा0 आंबेडकर महासभा के सभागार में दैनिक समाचार पत्र फ्रीडम आफ जस्टिस के विमोचन कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि परिवारवाद, क्षेत्रवाद, लोकतंत्र की जड़ो को खोखला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के लिए भी यही कारक जिम्मेदार हैं। डा0 निर्मल ने कहा कि यह दुखद है कि तमाम राज्य परिवारवाद और जातिवाद के चपेट में आ चुके हैं। परिणाम स्वरूप उक्त राज्यों में लोकतंत्र की जडे़ कमजोर हो रही हैं। डा0 निर्मल ने कहा कि जनता को परिवाद, जातिवाद और वंशवाद पर आधारित राजनैतिक दलों को उखाड़ फेंकना चाहिए अन्यथा एक दिन ये लोकतंत्र की समाप्ति के कारण बनेंगे। उन्होंने कहा कि वैश्विक संस्कृति के प्रचार-प्रसार में पत्रकारिता की बड़ी भूमिका है। इस अवसर पर वेटिंग फार एनअदर गांधी पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष भदन्त शन्ति मित्र जी, फ्रीडम आफ जस्टिस के प्रबन्ध संपादक खुशीराम चौधरी, वेटिंग फार एन अदर गांधी की लेखिका ए0 भास्कर, भन्ते शीलरत्न, करूणेश मिश्र आदि उपस्थित थे।