नगर पालिका परिषद ललितपुर के, नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष सरला मुन्नालाल जी जैन के स्वागत समारोह का आयोजन
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल आजादपुरा ललितपुर के प्रांगण में, नगर पालिका परिषद ललितपुर के, नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष सरला मुन्नालाल जी जैन के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।इस दरम्यान विद्या की देवी, मां सरस्वती की प्रतिमा पर, उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए।एवं मालार्पण के उपरांत स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री मुन्नलाल जी जैन रहे। जबकी मुख्यबक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता श्री प्रदीप कुमार चौबे जी रहे।अध्यक्षता भाजपा महासचिव श्री बब्बू राजा ने की तथा संचालन शालिनी गिरि द्वारा किया गया।स्वागत समारोह में नव निर्वाचित नगरपलिकाध्यक के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित श्री मुन्नलाल जी जैन ने कहा कि मैं नगर की समस्त जनता का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर व भारतीय जनता पार्टी पर, विश्वास करते हुए,मुझे अपनी सेवा करने का अवसर प्रदान किया। इसके लिए मैं नगर के समस्त जनता का बहुत बहुत आभारी हूं। मैं निश्चित रूप से ललितपुर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाते हुए,उसके विकास में अपना योगदान अर्पित करूंगा।मुख्य वक्ता श्री प्रदीप कुमार चौबे जी ने कहा की मुझे विश्वास है कि आप जनता के अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।क्योंकि जनता की आप से अनेक अपेक्षाएं है।भारतीय जनता पार्टी के महासचिव श्री बब्बू राजा ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकाय के चुनाव में ललितपुर की समस्त जनता जाति और धर्म से ऊपर उठ कर, भारतीय जनता पार्टी में अपना बिस्वास जताया है, पार्टी उनका हृदय से स्वागत करती है।जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु ने मुन्नालाल जी जैन की,शिक्षा,संघ, व भाजपा से लगाव के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि इनका पूरा परिवार भाजपा से बहुत पहले से जुड़ा हुआ है,और संघ तथा भाजपा को समय समय पर अपनी सेवाएं देता रहा है। महिला मोर्चा के महासचिव सुश्री रुचिका बुंदेला ने भी अपने उदगार ब्यक्त किए। भारतीय जनता पार्टी के उपस्थित, सभी पदाधिकारियों ने सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए कहा कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ललितपुर ,का शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान है। यहां पर बच्चों को बहुत ही अच्छी शिक्षा और अच्छा अनुशासन के साथ अध्ययन अध्यापन का कार्य किया जाता है।नगर के प्रत्येक क्षेत्र में लोगों द्वारा इसकी प्रशंसा सुनने को मिलती रहती है। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ललितपुर के प्रबंधक डी एस विवेक एडवोकेट द्वारा सभी अतिथियों को नारियल, शॉल, व फूल माला से भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री नितेश संज्ञा जी,जिला मीडिया प्रभारी श्री देवेन्द्र गुरु,जिला सह मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंह सिसोदिया,मीडिया संपर्क प्रमुख रूपेश साहू,नगर महामंत्री दीपक परासर, नगर मंत्री रामबाबू राजपूत, वार्ड नंबर 16 के नव निर्वाचित पार्षद शिवानी अमित कुशवाहा जी,वरिष्ठ नेता मुन्नालाल रैकवार जी,लायंस क्लब ललितपुर ग्रेटर से सुरेश बाबू जैन,कैलाश अग्रवाल,मनोज छप्पन, संगीता सोनी,सुनीता पंथ,मीना सोनी,तथा ललितपुर कर अधिवक्ता संगठन लखनऊ के प्रदेश संयुक्त सचिव एडवोकेट शैलेन्द्र जैन बिट्टू,और विद्यालय स्टॉफ फरजाना,ऊषा,प्रियंका श्रीवास्तव,ज्योति,दीपाली,दीक्षा, संगीता,पलक,शिखा,शिवानी,पूनम, बबली,उन्नति, रोहित, अवध किशोर ,आलोक,विजय उपाध्याय,सुनील जोशी,संजीव, शिवम्,साक्षी, भरत,पूजा,हर्षना,नेहा जैन,प्रभातश्रीवास्तव,सुहानी,कीर्ति,निक्की, दासरथ,हरनाम,सुमित्रा, गीता,सावित्री आदि उपस्थित रहे। अन्त में श्री डी एस विवेक एडवोकेट द्वारा,सम्मान समारोह में आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।