इफको ने किसान सभा में कृषकों को दी आधुनिक जानकारी
एच.पी. सिंह
लखनऊ,इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड के निदेशक इफको श्री विजय शंकर राय की अध्यक्षता एवं राज्य विपणन प्रबंधक श्री अभिमन्यु राय की गरिमामयी उपस्थिति मे किसान सभा का आयोजन ग्राम काजीखेड़ा , तहसील मलिहाबाद जनपद लखनऊ किया गया।इफको ने किसान सभा में कृषकों को आधुनिक कृषि की जानकारी दी। इस कार्यक्रम मे लगभग १२५ किसानो के अतरिक्त इफको एमसी श्री उत्कर्ष एवं स्थानीय आई एफ एफ डी सी के डीलर और इफको क्षेत्र अधिकारी श्री अरविन्द यादव ने भाग लिया।कार्यक्रम मे किसानो को आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर कृषि की परिकल्पना के अंतर्गत नैनो यूरिया और डी ए पी का विस्तार से प्रयोग विधि पर बताया गया । राज्य विपणन् प्रबंधक ने जमीन एवं मानव स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए जैव उर्वरकोए नैनो उर्वरको के प्रयोग पर बल दिया।
निदेशक ने नैनो प्रयोग करते हुए सर्वप्रथम आत्म संतुष्टि हेतु इसके प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यूरिया के प्रयोग में भी आये हुए दिनों को याद दिलाया कि किसानो को देख के अपनाने की परम्परा रही है। आज दानेदार यूरिया की मारामारी है कल निःसंदेह नैनो के लिए भी मारामारी होगी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य प्रबंधक कृषि सेवाये डॉक्टर जी पी तिवारी ने नैनो उर्वरकोएवं जैव उर्वरको की विस्तार सी जानकारी दी।