द केरल स्टोरी- आईएएस कुचक्र में भारतीय संस्कार न सीखी बेटी के साथ यातना मय दुष्चक्र घटता है,साजिश का खुलासा है।
चाक्षुष सुखानुभूति प्रदान करने वाले सिनेमा में द केरल स्टोरी शीर्षक से बनी केरलवासियों के साथ चल रहे दुष्चक्र की सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म संवेदनशील मन को झंकृत कर झकझोर देती है।दर्शक कुछ क्षण के लिए स्तब्ध फिल्म देख रहा था,अपनी कुर्सी से हिल-डूल भी नही पा रहा था,लगा जैसे किसी ने मेरा हाथ-पैर बांध दिया हो। ऐसा सभी दर्शको के साथ हो रहा था,कोई अपनी कुर्सी से एक पल के लिए भी हिल-डूल नही रहा था। कोई बातचीत नही,एक दम से सन्नाटा,खामोशी!
चारों मुख्य कलाकारों ने अपने किरदारों के माध्यम से गजब की अदाकारी की है। दर्शक अंदर तक हिल जाता है,सहम जाता है। फिल्म की कहानी थोडे से सच पर है पूरा सच यानि कहानी के पीछे की सच्चाई जानकर आप के रोंगटे जरूर खडे हो जाते है।
पर्दे पर मूर्त हुईं त्रिआयामी आकृतियों जो अपने कल के लिए अपने घर से दूर कैरियर बनाने आती है तब साथी महिला विशेष धर्म का सोच को प्रभावित कर उनकी अनुभूतियों, आकांक्षाएं, दृष्टिकोण, विचार तथा अभिप्रेरणाओं में दखल देकर दलदल में ढकेल देती है।स्वयं को रखकर जब देखते हैं तो ज्ञात होता है कि किस तरह आईएएस कुचक्र में भारतीय संस्कार न सीखी बेटी के साथ जो जो यातना मय घटता है उसकी कल्पना से ही रूह काप जाती है।फिल्म 'द केरल स्टोरी' के टीजर में कमांडो फेम अभिनेत्री अदा शर्मा बुर्के में ढकी नजर आती हैं. इस टीजर में अदा शर्मा कहती हैं कि 'मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णन था. मैं नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थी. अब मैं फातिमा बा हूं. अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आईएसआईएस आतंकी. और, मैं अकेली नहीं हूं. मेरे जैसी 32000 लड़कियां धर्मांतरित होकर सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं. केरल में एक सामान्य सी लड़की को एक खूंखार आतंकी बनाने का सबसे खतरनाक खेल चल रहा है. और, वो भी खुलेआम. क्या कोई नहीं रोकेगा इसे? ये है मेरी कहानी. ये उन 32000 लड़कियों की कहानी है. ये द केरल स्टोरी है.
निर्देशन और कहानी दमदार है,हकीकत के काफी करीब है। फिल्म देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाते है। अपने बच्चो के भविष्य के लिए फिक्र मंद हो जाते है,सावधान हो जाते है। कम से कम इस दिशा में सोचने को तो जरूर मजबूर हो जाते है।... मैं भी मजबूर हो गया हूँ।
आप युवा है,अविवाहित है तो यह फिल्म जरूर देखे,क्योकि भविष्य में आपके भी माता-पिता बनने की संभावना है। आप अभी किसी बेटी के माता-पिता है तो भी आप को फिल्म जरूर देखनी चाहिए, शायद आप की आँखे खूल जाये,सावधान हो जाये ?
दिल को दहला देने वाली, सच्ची कहानी जो पहले कभी नहीं कही गई - एक खतरनाक साजिश का खुलासा जो भारत के खिलाफ रची गई है। केरल की स्टूडेंट्स की कहानी है, जिनका धर्म परिवर्तन कर उन्हें आईएसआईएस के एजेंडा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सुदीप्तो ने कहा कि केरल में एक घटना हुई थी। एक 19 साल की लड़की को बहला फुसला कर धर्मांतरण किया गया। बाद में उसे जिंदा जला दिया गया। उस घटना से वे काफी हर्ट हुए थे। वहीं से उनके दिमाग में ये फिल्म बनाने की सोच डेवलप हुई।5 मई को रिलीज हुई अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।