रामेश्वरम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन,श्री कौशल किशोर जी केन्द्रीय मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य अतिथि
एच.पी. सिंह
लखनऊ,रामेश्वरम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन की निदेशक, डा0 आभा भरत शाह ने बताया है कि आर0जी0आई0 के वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन दिनांक 20 मई 2023, दिन शनिवार को साय ंकाल 5ः00 बजे से रात्रि 9ः30 बजे तक, रामेश्वरम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, अलमापुर, मनवा, सिधौली सीतापुर मे आयोजित किया है, कार्यक्रम के श्री कौशल किशोर जी मा0 मंत्री, भारत सरकार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय एवं मा0 दयाशंकर सिंह जी, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार, ने स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि एवं श्री मनीष रावत जी, विधायक, सिद्धौली, सीतापुर, श्री ज्ञान तिवारी जी, विधायक, सेवता, सीतापुर एवं प्रो0 (डा0) दिनेश कुमार जी, विभागाध्यक्ष/अधिष्ठाता शिक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ वशिष्ठि अतिथि के रूप में आ रहे है। वार्षिकोत्सव समारोह में विभोर 2023 पत्रिका का विमोचन, संस्था मे अध्ययनरत मेधावी छात्रों को अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिये प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया जाना है। इस समारोह में भारतीय सभ्यता और संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य नाटिका- गर्वित भारत, आत्मनिर्भर भारत, ज्ञानबोध काव्य, विकासशील भारत एवं नृत्य-छोटा बच्चा जानकर, बम-बम बोले, राम स्तुति, सुफी नृत्य, विभिन्न प्रान्तीय कृषि उत्सव पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।
https://www.nutankahaniya.page/2023/05/blog-post_53.html