श्रीमती रंजना तिवारी को उनके शोधकार्य ‘ज्यूडिसियल वैलिडिटी ऑफ़ कैपिटल पनिशमेंट ’ विषय पर डाक्टर आफ फिलासिफी की उपाधि
महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय , उत्तराखंड ने श्रीमती रंजना तिवारी को उनके शोधकार्य ‘ज्यूडिसियल वैलिडिटी ऑफ़ कैपिटल पनिशमेंट ’ विषय पर डाक्टर आफ फिलासिफी की उपाधि प्रदान की है। श्रीमती रंजना ने अपना शोधकार्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. सिन्हा के मार्गदर्शन में संपन्न किया है।
गौरतलब है कि डॉ. रंजना वर्तमान में न्यायिक परीक्षा हेतु अध्ययनरत है इसके साथ ही अध्यापन कार्य में जुटे हैं।
डॉ. रंजना कई गैर सरकारी संगठन से जुडी है और जरूरतमंद को निशुल्क क़ानूनी परामर्श उपलब्ध कराती है
डॉक्टर रंजना देवरिया जिले के महूजा गांव के श्री हृदय नारायण पाण्डेय की पुत्रवधु है