यूपी विधान परिषद के नए सदस्यों का शपथग्रहण
यूपी विधान भवन के राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल के सभागार में विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को विधान परिषद के लिए मनोनीत कोटे के सदस्यों रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी निर्मल, तारिक मंसूर, रामसूरत राजभर और हंसराज विश्वकर्मा को संक्षिप्त-शादगी से परिषद की सदस्यता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में राज्य के ऊर्जा, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, विधान पारिषद सदस्य यशवंत सिंह, विधान पारिषद प्रमुख सचिव डाॅ राजेश सिंह, विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे और शपथ लेने वाले सदस्यों के परिवारजनों सहित यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर उपाध्याय शामिल रहे।