‘‘यंग इण्डिया के बोल-सीजन 3’’ राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता
लखनऊ 24 मार्च 2023।
भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आम जनता की आवाज को बुलंद करने और आवाज दबाये जाने के विरूद्ध अपनी बात रखने को लेकर एक मंच युवाओं को प्रदान किया गया है जिसके तहत उ0प्र0 युवा कांग्रेस द्वारा उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में ‘‘यंग इण्डिया के बोल-सीजन 3’’ राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता के प्रादेशिक स्तर पर लॉन्चिंग का आयोजन किया। जिसमें उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय जी, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री आशीष शर्मा, श्री साद खान एवं गौरव जायसवाल, युवा कांग्रेस पश्चिमी के उपाध्यक्ष श्री मुदस्सिर जमा खां सहित युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्तागण मौजूद रहे। इस अवसर पर पोस्टर लांचिंग किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस के महासचिव-प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश सिंह, मीडिया संयोजक एवं प्रवक्ता श्री अशोक सिंह, युवा कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी श्री वर्चस्व पाण्डेय, मीडिया कोआर्डिनेटर श्री देवांश तिवारी, महासचिव श्री विवेक मिश्रा, सचिव श्री मुकेश अवस्थी, जिलाध्यक्ष लखनऊ श्री दीपक पाण्डेय एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय ने कहा कि जनप्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी ने युवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर देश के हर प्रान्त में एक प्लेटफार्म ‘‘यंग इण्डिया के बोल’’ मुहैया कराया गया है जिसका तीसरा सीजन शीघ्र आयोजित किया जायेगा। जिसका आफलाइन/ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से हर वर्ग, हर जाति एवं हर तबके का युवा अपनी बात इस म्यूट तंत्र में उठाने के लिए सशक्त होगा।
इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री आशीष शर्मा ने कहा कि बेरोजगारी, मंहगाई जिस प्रकार बढ़ती जा रही है उसके विरोध में युवाओं को आगे आना होगा।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री साद खान एवं गौरव जायसवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार जिस तरह से युवाओं का ध्यान प्रमुख मुद्दों से भटका रही है उसके खिलाफ युवाओं की आवाज सड़क से लेकर संसद तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक तीसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है।
उ0प्र0 युवा कांग्रेस के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री देवांश तिवारी ने कहा कि जब हमें सरकार बोलने का मौका नहीं दे रही है ऐसे में इस कार्यक्रम में आये मीडिया साथियों का आभार व्यक्त करता हूं जो हमारे मिशन और आम जनता की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।