भारत रत्न डा0 भीमराव आम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र लखनऊ के संचालन हेतु गठित प्रबन्ध समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य तथा विशेष सदस्य नामित
लखनऊ: 10 मार्च, 2023 प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह कि पहल पर भारत रत्न डा0 भीम राव आम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र, लखनऊ के संचालन हेतु प्रबन्ध समिति के गठन के क्रम में प्रबन्ध समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया गया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश कुमार मेश्राम द्वारा आवश्यक आदेश 04 मार्च, 2023 को जारी किये गये है। प्रबन्ध समिति में अध्यक्ष बाबा साहब डा0 आम्बेडकर महासभा ट्रस्ट, पदेन अध्यक्ष भारत रत्न डा0 भीमराव आम्बेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र लखनऊ तथा उपाध्यक्ष श्री जय विलाश सेक्टर-के आशियाना कालोनी, लखनऊ को नामित किया गया है। इसके अलावा श्री रंजीत भारती एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट मल्हौर रोड चिनहट, लखनऊ, श्री भग्गू लाल वाल्मीकि समाज सेवक एवं सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य निगरानी समिति, जनपद- जालौन तथा प्रोफेसर डी0के0 वर्मा, डीन स्कूल ऑफ डा0 आम्बेडक थॉट्स एवं फिलोसफी, महू को सदस्य को नामित किया गया है। समिति में श्री राजेश अहिरवार सहायक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, लखनऊ को कोषाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। अन्य सदस्यों में शासन द्वारा नामित अधिकारी जो संयुक्त सचिव स्तर से निम्न न हो, लखनऊ विकास प्राधिकरण का नजूल अधिकारी, निदेशक संस्कृति निदेशालय द्वारा नामित अधिकारी जो सहायक निदेशक से निम्न न हो, सदस्य बनाये गये है। समिति में श्री अमरनाथ प्रजापति मंत्री बाबा साहब डा0 आम्बेडकर महासभा ट्रस्ट, लखनऊ, पदेन सदस्य सचिव भारत रत्न डा0 भीमराव आम्बेडक स्मारक एवं सांस्कृतिक केन्द्र नादान महल रोड, लखनऊ को सदस्य सचिव नामित किया गया है। इसके अलावा समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बौद्ध भिक्खू, प्रज्ञासार थेरो, विपस्साना विशेषज्ञ बुद्ध विहार, रिसालदार पार्क, लाल कुआ लखनऊ तथा श्री राम अवतार सिंह (एडवोकेट) शिवसिंगपुर नुमाइश ग्राउण्ड के निकट मैनपुरी को सदस्य बनाया गया है।