सदस्यों की एकता ही संगठन का बल: इं. संदीप कुमार
चालक संघ के नव निर्मित कार्यालय का विभागाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
लखनऊ, 18 फरवरी। राजकीय परिवाहन चालक संघ, लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास/विभागाध्यक्ष इं. संदीप कुमार के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क ई. वी.के. श्रीवास्तव, प्रमुख अभियंता परिकल्प नियोजन इं. ए.के. जैन, मुख्य अभियंता मुख्यालय एक इं. संजय श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता दो इं. संदीप कुमार, मुख्य अभियंता भवन सेल इं जितेन्द्र कुमार बंगा,मुख्य अभियंता विद्युत याॅत्रिक इं. मनोहर सिंह यादव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रान्त भर से आए पदाधिकारी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए विभागाध्यक्ष इं. संदीप कुमार ने कहा कि सदस्यों की एकता संगठन बल है। विभागीय स्तर पर चालकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। चालक संवर्ग की अधिकाधिक समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि संगठनात्मक कार्य के लिए नवनिर्मित भवन में कार्यालय, स्टोर रूम और सभाहाल पर्याप्त है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार यादव, संचालन महामंत्री सुभाष चन्द्र मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी के.पी. यादव, मनोज सिंह रावत, अजय बिसारिया और लालबहादूर द्वारा संघ के प्रदेश भर से आए जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, विभागीय समस्त संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री एवं कई अन्य राजकीय वाहन चालक संगठनों प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्रियों का स्वागत किया गया।