सागर निवासी प्रो. जी एस बाजपेयी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के कुलपति नियुक्त
सागर निवासी प्रो. जी एस बाजपेयी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के कुलपति नियुक्त किए गये हैं. उल्लेखनीय है कि यह युनिवर्सिटी विधि के क्षेत्र में देस में दूसरे स्थान पर है. सुप्रीम कोर्ट में संपन्न हुई १६ सदस्यी समिति द्वारा यह निर्णय लिया किया जिसमे सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली उच्च न्यायालय के अनेक जज और देश के सॉलिसिटर जनरल भी थे.
प्रो बाजपेयी वर्तमान में राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पंजाब के कुलपति पद पर कार्यरत थे.
प्रो बाजपेयी २८ फ़रवरी को कार्यभार ग्रहण