लंदन निवासी लेखिका जय वर्मा पर पुस्तक “जयवर्मा की साहित्यिक दृष्टि एवं सृष्टि” का विमोचन 25 फरवरी 2023 को प्रेमचंद सभागार, हिन्दी संस्थान में अपराह्न 4 बजे
लखनऊ। शतरंग प्रकाशन,लखनऊ तथा प्रयागराज से प्रकाशित नूतन कहानियां मासिक पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान दैनिक भास्कर के लखनऊ ब्यूरो प्रमुख रहे वरिष्ठ पत्रकार,संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री के संपादन में लंदन निवासी प्रवासी भारतीय लेखिका जय वर्मा के साहित्यिक योगदान पर प्रकाशित पुस्तक जय वर्मा की साहित्यिक दृष्टि एवं सृष्टि का विमोचन उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान,हजरतगंज, लखनऊ में 25 फरवरी
2023 दिन शनिवार को अपराह्न 4 बजे आयोजित किया गया है। इस अवसर पर साहित्य,कला एवं संस्कृति तथा राजभाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।