धरने पर पूर्व विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व चेयरमैन अब्दुल अतीक व अन्य

 


 सुफियान खान

बिसवां सीतापुर,गुलजार शाह पंडाल में पूर्व विधायक निर्मल वर्मा एवं पूर्व चेयरमैन अब्दुल अतीक खां की अगुवाई में किसानों के समर्थन में शांतिपूर्वक धरना चल रहा है। पूर्व विधायक निर्मल वर्मा एवं पूर्व चेयरमैन अब्दुल अतीक खां ने संयुक्त रूप से बताया कि कृषि विधायकों के विरुद्ध एवं किसानों के समर्थन में यह धरना तब तक चलता रहेगा। जब तक किसानों की मांगें पूरी से मान नहीं ली जाएंगी।
इस दौरान पूर्व विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व चेयरमैन अब्दुल अतीक खान, युवा सपा नेता अब्दुल जावेद खान उर्फ सोनू, डॉ0 शत्रोहन सिंह यादव, सैय्यद हुसेन कादरी, हसीब अंसारी, ज़ीशान रजा, अमित वर्मा, राजन मिश्र सहित बड़ी संख्या में सपा  कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  मौजूद रहे।