पंचायत चुनावों को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
बैठक एवं रैली के माध्यम से मतदाताओं एवं नये मतदाता बनने को किया गया प्रेरित मान सिंह ललितपुर। आगामी पंचायत चुनावों को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण बैठक एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में सरस्वती मन्दिर इण्टर कॉलेज मड़ावरा द्वारा तहसीलदार मड़ावरा मनोज कुमार सरोज के मुख्य आतिथ्य एवं सरस्वती मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार मड़ावरा मनोज कुमार सरोज ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार मड़ावरा मनोज कुमार सरोज ने सभी छात्रों / छात्राओं को स्वयं के अलावा घर परिवार व पास पड़ोस में रहने वाले अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं व गांव के लोगों की उम्र मतदाता बनने की हो गई है व मतदाता बनने की प्रक्रिया पूरी कर मतदाता बनें। कार्यक्रम में की अध्यक्षता करते हुए सरस्वती मन्दिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति ने उपस्थित छात्र/ छात्राओं में से निर्धारित उम्र पूरी करने वालोें को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता बनने, मतदाताओं को हटाने व त्रुटि संशोधन से संबंधित आवेदन पत्र से संबंधित प्रारूपों की जानकारी दी। कार्यक्रम में आरके, समस्त वी.एल. ओ. सहित सभी अध्यापक / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।