रायबरेली,बुंदेलखंड के ही रहने वाले तथा वर्तमान में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ( उ.प्र.) के कुलपति डॉ . राजाराम जी के रायबरेली आगमन पर उनको बुंदेलखंड के ही रहने वाले साहित्यकार डॉ रसिक किशोर सिंह नीरज ने कुलपति का स्वागत करते हुए अपनी संपादित पुस्तके भेंट की और साहित्य के विकास पर चर्चा की इस अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ( उ.प्र.) के सब रजिस्ट्रार प्रभाष सिंह भी मौजूद थे। प्रो राजाराम जी, इविवि में भौतिकी के आचार्य हैं। विद्वान वक्ता के साथ सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी हैं। अपनी मातृ भूमि , वीर भूमि बुंदेलखंड के प्रति उनके मन में अनेक योजनायें है।
कुलपति डॉ . राजाराम जी के रायबरेली आगमन पर साहित्यकार डॉ रसिक किशोर सिंह नीरज ने कुलपति का स्वागत करते हुए अपनी संपादित पुस्तके भेंट की