सेकेन्ड्री (मुंशी एवं मौलवी), सीनियर सेकेन्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2020 के परीक्षाफल की घोषणा कल

लखनऊः 30 जून, 2020

      उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेन्ड्री (मुंशी एवं मौलवी), सीनियर सेकेन्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2020 का परीक्षाफल कल अपराह्न 01ः00 बजे परिषद की आधिकारिक वेब साइट ीजजचेरूध्ध्उंकंतेंइवंतकण्नचेकबण्हवअण्पद पर अपलोड कर दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल अपराह्न 01ः00 बजे के बाद देख सकते हैं। यह जानकारी उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार श्री आर.पी. सिंह ने दी है।