राहें

  1. जबसे चला हूँ पाने को मंजिल, क़दमों से जुड़ी रही हैं राहें,


चलता गया मैं अंधियारों में, पकड़े रहा हिम्मत की बाहें |


समय कहाँ था सुस्ताने का, थोड़ा रूका, फिर उठा दी निगाहें ,


हर मोड़ पर बने हैं कुछ साथी, हर मोड़ पर जुड़ी हैं कुछ राहें ||


 



  1. ऊंची नीची, विगम, विरल, अगम, अनूठी, धूमिल थी राहें,


गिर के उठना इन्होंने सिखाया, पास है मंजिल इन्होने बताया |


ओझल, बोझल, बेमाने ढंग से, न जाने किसने बुनी थी राहें,


हर मोड़ पर बने हैं कुछ साथी, हर मोड़ पर जुड़ी हैं कुछ राहें ||


 



  1. दिनकर से बरसे आग के गोले, वर्षा का तांडव घनघोर हुआ,


यही समय था मुस्काने का, विषमताओं से टकराने का|


बेबाक इरादे सीने में थे, मंजिल पर थी मेरी निगाहें,


हर मोड़ पर बने हैं कुछ साथी, हर मोड़ पर जुड़ी हैं कुछ राहें ||


 



  1. थम जा पगले इक मन बोले, बढ़ा कदम कुछ हौले हौले,


सोच कहीं कुछ छूट न जाए, बंधू-सखा कोइ रूठ न जाए|


उनसे मिली पग-पग पर दुआएं,थामे रहा अपनों की बाहें,


हर मोड़ पर बने हैं कुछ साथी, हर मोड़ पर जुड़ी हैं कुछ राहें ||


 



  1. कुछ साथी थे छूट गए, कुछ की बदल गयी थी राहें,


मुड़ा तो देखा क़दमों के निशाँ थे, कुछ धुंधले थे, कुछ बयाँ थे|


जिनके साथ चले थे मिलके, शायद इक दिन फिर मिल जाएं,


हर मोड़ पर बने हैं कुछ साथी, हर मोड़ पर जुड़ी हैं कुछ राहें||


 


***