अमेरिका के ह्युस्टन, शहर निवासी साहित्यकार एवं मानस प्रेमी ओम गुप्ता ने बताया है कि “तृतीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण अधिवेशन” का आयोजन २१-२२ दिसम्बर २०१९ को गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद, भारत में हो रहा है.इस अधिवेशन में गुजराती, हिंदी व अंग्रेज़ी में रामायण से सम्बंधित शोध-पत्र व प्रवचन प्रस्तुत किए जायेंगे.रामायण अधिवेशन की वेबसाइट है- http://www.ramacharit.org/irc3/अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करने के लिए http://www.ramacharit.org/irc3/abstract.asp पर देखें.
“तृतीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण अधिवेशन” का आयोजन २१-२२ दिसम्बर २०१९ को गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद, भारत में