बुंदेलखंड को फिल्म सिटी बनाने की पहल

 बुंदेलखंड के
हालातों व यहां के स्थलों के साथ बुंदेलखंड के ही छोरों कों बड़े पर्दे
में लाने की पहल डायरेक्टर आशीष कुमार कश्यप की कंपनी द्वारा की गई है।
फिल्म डायरेक्टर मनोज कुमार कश्यप की कंपनी का उद्देश्य बुंदेलखंड जैसे
क्षेत्र में खत्म हो चुके सिनेमा के वर्चस्व को पुन: स्थापित करने के साथ
उसे फिल्म नगरी बनाना है।

बुंदेलखंड के बांदा शहर में बालीवुड फिल्म डायरेक्टर आशीष कुमार कश्यप की
कंपनी साइन स्टोर मोशन पिक्चर्स बांदा में अपनी शाखा खोलकर यहां के
एतिहासिक धरोहरों एवं स्थलों को बड़े पर्दे में लाने के साथ बुंदेलखंड से
खत्म हो चुके सिनेमा के वर्चस्व को पुन: स्थापित करने का उद्देश्य प्रेस
वार्ता में बताया है। बांदा शाखा के डायरेक्टर अवनीश कुमार ने कहा कि
फिल्म कंपनी द्वारा बुंदेलखंड के हालातों एवं यहां की हो रही उपेक्षा के
कारण भुखमरी के साथ अन्य समस्याओं को पर्दे के माध्यम से उभारने का कार्य
करना कंपनी का मुख्य उद्देश्य है। बुंदेलखंड में बनने वाली फिल्मों में
बड़े कलाकारों को नहीं बल्कि बुंदेलखंड के ही प्रतिभागियों को पर्दे में
आने का मौका दिया जाएगा। जिसका प्रशिक्षण भी आयोजित कराया जाएगा।