लखनऊ ,डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र 'निशंक' साहित्य सम्मान-2019' वरेण्य साहित्यकार, कवि एवं प्रखर वक्ता डॉ० शिवओम अम्बर को दिये जाने का निर्णय डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र 'निशंक' अध्ययन संस्थान, लखनऊ द्वारा लिया गया है। यह सम्मान डॉ. शिवओम अम्बर जी को आगामी 23 अक्टूबर, 2019 को श्री केशरीनाथ त्रिपाठी, पूर्व महामहिम राज्यपाल, पश्चिम बंगाल, वरिष्ठ साहित्यकार श्री उदय प्रताप सिंह एवं श्री गोपाल चतुर्वेदी की उपस्थिति में यशपाल सभागार, हिन्दी भवन, लखनऊ में आयोजित डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र 'निशंक' की 101वीं जयन्ती समारोह में दिया जायेगा। सम्मान स्वरूप डॉ. शिवओम अम्बर को ग्यारह हजार रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र भेंट किया जायेगा। पुरस्कार दिये जाने का निर्णय संस्थान की निर्णायक समिति द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें डॉ. कमला शंकर त्रिपाठी, प्रो. उषा सिन्हा, श्री योगीन्द्र द्विवेदी व डॉ. आलोक मिश्र आदि सम्मिलित थे, जिसकी बैठक हाल ही में सम्पन्न हुई थी।
डॉ. शिवओम अम्बर को डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र 'निशंक' साहित्य सम्मान'