लखनऊ, दिनांक: 29 अगस्त 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ''राष्ट्रीय खेल दिवस'' के अवसर पर नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से ''फिट इंडिया मूवमेंट'' प्रोग्राम की शुरुआत की। फिट इंडिया मूवमेंट प्रोग्राम के शुभारंभ का लाइव प्रसारण पूरे भारत में दूरदर्शन के माध्यम से प्रातः 10ः00 बजे से किया गया।
फिट इंडिया मूवमेंट के लाइव प्रसारण को देखने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। यहां अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, श्री राजेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रोग्राम का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम के इस लाइव प्रसारण के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति, श्री एसपी सिंह सहित लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक गण एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे एवं प्रसारण को देखा।
लखनऊ विश्वविद्यालय में ‘‘फिट इंडिया मूवमेंट’’ प्रोग्राम का किया गया लाइव प्रसारण