राजस्थान लेखिका साहित्य संघ की पत्रिका लेखनी के प्रकाशन संबंधी बातें पर विस्तार

राजस्थान लेखिका साहित्य संस्थान की अध्यक्ष डॉ जयश्री शर्मा एवं कार्यकारिणी समिति के 1 वर्ष पूरा होने पर भी चोमू हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पिछले साल भर के  सफल कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं हर कार्यक्रम की गरिमामय सफलता पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने अध्यक्ष को हार्दिक बधाई दी एवं डॉ जयश्री शर्मा के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया ।

सह सचिव रेनू शब्दमुखर ने बताया राजस्थान लेखिका साहित्य संघ की पत्रिका लेखनी के प्रकाशन संबंधी बातें पर विस्तार से चर्चा की गई ।

आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि संस्थान की 101 लेखिकाओं का लघुकथा संग्रह प्रकाशित किया जाएगा। नाटक ,कार्यशाला,कहानी संग्रह और कविता संग्रह पर चर्चा परिचर्चा के अलावा जुलाई माह में डॉक्टर सुमन महरोत्रा स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा,बताया ।

 संस्था की नई रूपरेखा के तहत सचिव डॉ. सुषमा शर्मा ने अनेक कार्यक्रम आयोजित करने के बाबत में जानकारी दी 

इस अवसर पर सचिव डॉ. सुषमा शर्मा,सह सचिव रेनू शब्दमुखर, प्रबंध निदेशक सुधीर उपाध्याय,कोषाध्यक्ष स्नेह प्रभा परनामी,डॉक्टर पूनम सेठी उपस्थित रहे।