फिल्म 'मोक्ष टू माया' के जरिये वर्षों बाद एक्टर नीरज भारद्धाज की फिल्मों में वापसी

एक्टर नीरज भारद्धाज की फिल्म 'मोक्ष टू माया' २६ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होगी



 


धारावाहिक'साथ निभाना साथिया' में चिराग मोदी उर्फ़ मोटा भाई के जरिये चर्चा में आये बहुमुखी प्रतिभाशाली एक्टर नीरज भारद्धाज अब फिल्म 'मोक्ष टू माया' के जरिये फिर से फिल्मों में वर्षों बाद वापसी कर रहे है। यह फिल्म २६ जुलाई २०१९ को रिलीज़ हो रही है।इस फिल्म में उनके साथ 'बाबूमोशाय बन्दूकबाज़' की चर्चित अभिनेत्री विदिता बाग़ भी मुख्य भूमिका में है।'मोक्ष टू माया' के निर्मातायों में एक निर्माता नीरज भारद्धाज भी है और इस फिल्म में वे रंगमिजाज़ आईएएस अफसर बने है, जोकि काफी दमदार रोल है। फिल्म के बारे में नीरज भारद्धाज कहते है," फिल्म का सब्जेक्ट काफी पावरफूल है, जोकि लोगों को पसंद आएगा। आजकल लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे सब्जेक्ट को काफी कमी है। इसलिए हमलोग चाहते है कि साल में एक या दो फिल्म का निर्माण जरूर करेंगे लेकिन सब्जेक्ट अच्छा मिलेगा तभी ही फिल्म का निर्माण करेंगे।"


        फिल्मों में वर्षों बाद वापसी के बारे में नीरज भारद्धाज कहते है,"मैं अब अच्छा और पावरफूल भूमिका ही करना चाहता हूँ,चाहे वह धारावाहिक तो या फिल्म हो।मैं इतनी फिल्म या धारावाहिक कर रहा हूँ,यह दिखाने के लिए मैं काम नहीं करना चाहता हूँ।भले ही छोटा रोल हो लेकिन उसमें कुछ अच्छा करके दिखाने का मौका मिले और रोल को लोग याद रक्खे। भले समय लगे लेकिन मैं चाहता हूँ जो भी करूँ, वह लोग वर्षों तक याद रक्खे।"